तुमसे जो मिला-सर्वजीत Tumse Jo Mila- Hindi Poem by Sarvajeet.. Poems on ...




तुमसे जो मिला-सर्वजीत. Tumse Jo Mila- Hindi Poem by Sarvajeet


तुमसे जो थोड़ा-बहुत मिला
उतना ही मुझे ,सब कुछ लगा
थोड़ी जो मोहब्बत मिली
उसको संग ले ,जी लिया


सूखी नदी पर बसा गाँव
गीतों में छिपी खामोशी
दूर बैठी सी मुलाक़ात
मुख़्तलिफ़ सी अपनी दोस्ती


रूखी सी तुम्हारी मुस्कान
ठंड की सुबह सी रुसवा
भूली हुई सी हमारी याद
कभी तो आती होगी तुमको


ना मुराद तेरी, ना तुमसे जुदा
मंज़िल नहीं, मैं सफ़र का रास्ता
नायाब, तुम्हारी ख़ुशबू का मौसम
मुख़्तसर, इश्क़ का सिलसिला


तुम्हारी हसरत, तुम्हारा परायापन
सब कुछ मुझे अपना सा लगा
तुमसे जो थोड़ा-बहुत मिला
उतना ही मुझे, सब कुछ लगा


थोड़ी जो मोहब्बत मिली
उसको संग ले ,जी लिया













Comments