मैं तुम्हारा सपना-सर्वजीत . Main Tumhara Sapna- Hindi Poem by Sarvajeet...




मै तुम्हारा सपना-सर्वजीत . Main Tumhara Sapna- Poem by Sarvajeet मै तुम्हारा सपना हूँ मेरी तालाश में तुम जन्मों का सफर तय करके आयी हो सर्द रातो में ठंडे चूल्हे के पास तुम जब भी किसी का इंतज़ार करोगी वह मेरा इंतज़ार होगा जंगली सड़कों बेजान इमारतों के अकेलेपन में मैं हमेशा तुम्हारे पास रहूँगा इस उदास नीरस जिंदगी में मैं उमंग की लहर बनकर तुम्हारे शरीर में दौड़ूगा और तुम खिल-खिलाकर हँस दोगी तुम्हारे दिल की तेज धड़कन बनकर जब भी तुमसे बात करूँगा मुझे टोकना नही कितनी सारी बातें करनी हैं तुमसे मैं किसी दिन बाँह पसारे ढेरों सा प्यार लिये तुम्हारे पास आऊँगा मुझपर भरोसा रखना मेरा इंतज़ार करना तुम्हारे सिवा मेरा इस दुनिया में कोई नही मुझे तुम्हारी बहुत ज़रूरत है




Sarvajeet on Social Media

Twitter : https://twitter.com/sarvajeetd

Comments